जरुरी जानकारी | इंदौर में चना कांटा, मसूर, मूंग, उड़द में भाव कमी, मूंग दाल, मूंग- मोगर सस्ती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहनों के भाव कमी लिए रहे। आज चना कांटा 25 रुपये, मसूर 75 रुपये, मूंग 50 रुपये और उड़द के भाव बीते कारोबार दिवस की तुलना में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी लिए रहे। दालों में मूंग दाल 100 रुपये एवं मूंग मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

इंदौर, नौ जून स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहनों के भाव कमी लिए रहे। आज चना कांटा 25 रुपये, मसूर 75 रुपये, मूंग 50 रुपये और उड़द के भाव बीते कारोबार दिवस की तुलना में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी लिए रहे। दालों में मूंग दाल 100 रुपये एवं मूंग मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है मोटी सैलरी, इन पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई.

दलहन

चना (कांटा) 4125 से 4150

यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: आज किसकी खुलेगी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट lotterysambadresult.in पर देखें.

मसूर 5400 से 5425,

मूंग 6600 से 6700, हल्की 6400 से 6600,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 4500 से 4900, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 5400 से 5600,

उड़द 6200 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7700 से 7800,

तुअर दाल फूल 7900 से 8100,

तुअर दाल बोल्ड 8200 से 8400

चना दाल 5200 से 5700

मसूर दाल 6800 से 7200

मूंग दाल 8400 से 9000,

मूंग मोगर 9600 से 10100

उड़द दाल 8100 से 8400,

उड़द मोगर 9200 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500

तिबार 7000 से 8000

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\