देश की खबरें | ''केंद्र फर्जी जांच से दिल्ली की ‘विश्वस्तरीय’ स्वास्थ्य व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास कर रहा''

नयी दिल्ली, पांच जनवरी दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर फर्जी जांच शुरू कर राष्ट्रीय राजधानी के ‘विश्वस्तरीय’ स्वास्थ्य तंत्र को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उनके इस बयान से पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाएं की आपूर्ति की जांच करने का आदेश दिया था। गृहमंत्रालय ने सीबीआई को यह भी जांच करने का आदेश दिया था कि कहीं ये घटियां दवाएं मोहल्ला क्लीनिक के जरिये भी वितरित तो नहीं की जा रही थीं।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली के सात मोहल्ला क्लीनिक में कथित फर्जी प्रयोगशाला जांच तथा नकली मरीजों की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। राजनिवास के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की दुनियाभर में प्रशंसा हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मोहल्ला क्लीनिक स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित ढांचे हैं जहां हर व्यक्ति को मुफ्त में दवाएं दी जाती हैं। भाजपा नीत केंद्र सरकार दिल्ली के विश्वस्तरीय स्वास्थ्य मॉडल को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। यह कैसे किया जा रहा है? झूठे आरोप लगाकर एवं फर्जी जांच शुरू कर।’’

मंत्री ने कहा कि किसी जांच से इंकार नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रति दिन जांच शुरू की जा रही हैं। हमने किसी जांच से कभी इंकार नहीं किया है। यह जांच भ्रष्टाचार की पड़ताल के लिए नहीं की जा रही है बल्कि इसलिए की जा रही है ताकि अधिकारियों को डराया जा सके तथा अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के मन में डर पैदा किया जा सके।’’

आतिशी ने आरोप लगाया कि इन जांचों से अब अधिकारी डर जायेंगे । उन्होंने दोहराया कि यह उन्हें कामकाज करने से रोकने की भाजपा की साजिश है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)