जरुरी जानकारी | सीबीआईसी ने कर सुधारों के सुझाव देने के लिए पेश किया नया मंच

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने व्यक्तियों और कंपनियों को कर प्रक्रियाओं एवं नीतियों में सुधार के लिए सुझाव साझा करने में सक्षम बनाने के लिए एक मंच की शुरुआत की है।

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा-शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने व्यक्तियों और कंपनियों को कर प्रक्रियाओं एवं नीतियों में सुधार के लिए सुझाव साझा करने में सक्षम बनाने के लिए एक मंच की शुरुआत की है।

सीबीआईसी ने मंगलवार को बयान में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (ईओडीबी) मंच की शुरुआत की जानकारी दी।

बोर्ड ने एक संशोधित नागरिक चार्टर भी पेश किया है जो प्रमुख करदाता सेवाओं के लिए अद्यतन समयसीमा और सेवा मानक प्रदान करता है।

सीबीआईसी के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने करदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने और पारदर्शिता बढ़ाने वाली इन पहल की शुरुआत की।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘करदाताओं को सशक्त बनाकर और उनके सुझावों को शामिल कर हम एक ऐसी प्रणाली बना रहे हैं जो न केवल कुशल है बल्कि नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं को भी दर्शाती है।’’

सीबीआईसी ने कारोबारी सुगमता की दिशा में सक्षम बनाने वाले सुझाव देने के लिए एक नया मंच ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ टैब शुरू किया है। यह पहल व्यक्तियों और कंपनियों को कर प्रक्रियाओं एवं नीतियों में सुधार के लिए सुझाव साझा करने की अनुमति देती है।

सीबीआईसी ने कर-संबंधी जानकारी के एकमुश्त केंद्र के तौर पर 'सिटीजंस कॉर्नर' पोर्टल भी पेश किया है। यह करदाताओं को ज्ञान के साथ सशक्त बनाने के लिए स्व-अनुपालन को सरल बनाता है और कर नियमों के स्वैच्छिक पालन को प्रोत्साहित करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\