Maharashtra: महाराष्ट्र में छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामलों में चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में तुलिंज और नवघर में एक नर्स और एक मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में दो चिकित्सकों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

ठाणे, 11 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में तुलिंज और नवघर में एक नर्स और एक मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में दो चिकित्सकों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि तुलिंज में, एक डॉक्टर ने अपने अस्पताल में 19 वर्षीय नर्स को गलत ढंग से कथित तौर पर छुआ और उसे इस घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की भी धमकी दी . मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि, डॉक्टर को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : केरल में विश्वविद्यालय की छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

अन्य अधिकारी ने बताया कि नवघर इलाके में हुई दूसरी घटना में, 50 वर्षीय एक डॉक्टर ने इलाज के दौरान एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की. साथ ही बताया कि आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का शील भंग करने और आपराधिक धमकी से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

Share Now

\