तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के लिए ‘अपशब्दों’ का प्रयोग करने पर भाजपा सांसद के विरुद्ध मामला दर्ज

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए निजामाबाद धर्मपुरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सीएम के. चंद्रशेखर राव (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, 20 जुलाई : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के लिए निजामाबाद धर्मपुरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक वकील की शिकायत के आधार पर सरूरनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : UP: मंत्रियों, अधिकारियों के आवास पर सुरक्षा में तैनात दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी नदारद

वकील का आरोप है कि लोकसभा सदस्य ने 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की गई एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक और अपशब्दों का प्रयोग किया.

Share Now

\