देश की खबरें | ‘एक्सपायर’ दवा चढ़ाने का मामला: कांग्रेस ने बंगाल सरकार को दोषी ठहराया, जवाबदेही तय करने की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद पांच महिलाओं को कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ दवा (इंट्रावीनस फ्लूइड) चढ़ाए जाने की घटना के लिए रविवार को राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

देश की खबरें | ‘एक्सपायर’ दवा चढ़ाने का मामला: कांग्रेस ने बंगाल सरकार को दोषी ठहराया, जवाबदेही तय करने की मांग की

कोलकाता, 12 जनवरी कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद पांच महिलाओं को कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ दवा (इंट्रावीनस फ्लूइड) चढ़ाए जाने की घटना के लिए रविवार को राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

पार्टी ने इस घटना को भ्रष्टाचार और राज्य स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण देने की मांग की तथा सोमवार को स्वास्थ्य भवन का घेराव करने की घोषणा की। ममता के पास राज्य के स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है।

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में पांच महिलाओं को प्रसव के बाद जो दवा चढ़ाई गई थी, वह कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई थी) हो चुकी थी। इनमें से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभांकर सरकार ने घोषणा की कि घटना के विरोध में पार्टी सोमवार को स्वास्थ्य भवन का घेराव करेगी।

उन्होंने कहा, “यह घटना भ्रष्टाचार, लापरवाही और बुनियादी ढांचे की कमी की पराकाष्ठा को उजागर करती है। एक पीड़िता जन्म देने के बाद अपने बच्चे को देख भी नहीं सकी। वहीं, चार अन्य महिलाएं अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।”

सरकार ने सवाल किया, “स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहे हैं? हम जवाबदेही चाहते हैं। हमारे पास कल दोपहर दो बजे के आसपास स्वास्थ्य भवन के शांतिपूर्ण घेराव का आह्वान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता दोपहर करीब 12.30 बजे साल्ट लेक के करुणामयी में एकत्र होंगे, जहां से वे सेक्टर पांच स्थित स्वास्थ्य भवन के लिए मार्च शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और हमारे विरोध-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Sarkari Naukri: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के लिए निकली भर्ती, जानें- पात्रता, सैलरी और आवेदन का तरीका

IND Likely Playing XI For 2nd T20I vs ENG 2025: दूसरे टी20 में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, मोहम्मद शमी की होगी वापसी? चेन्नई में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकता हैं भारत

How To Watch IND vs ENG, 2nd T20I Live Streaming In India: इन दिन खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच; अभी से जान सभी जानकारी

International Cricket Match Schedule For Tomorrow: कल इंटरनेशनल क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेले जाएंगे हाईवोल्टेज मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 24 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\