मुंबई के बल्लार्ड पियर के पास मालवाहक नौका डूबी, तीन लोगों को बचाया गया

दक्षिणी मुंबई के बल्लार्ड पियर तट के पास एक मालवाहक नौका अरब सागर में डूब गई.हादसे के समय तीन लोग नौका पर सवार थे, जिन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

मंबई: दक्षिणी मुंबई के बल्लार्ड पियर (Ballard Pier) तट के पास एक मालवाहक नौका (Cargo Boat) अरब सागर में डूब गई.  हादसे के समय तीन लोग नौका पर सवार थे, जिन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना शनिवार सुबह की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर मालवाहक नौका पर सामान लादा गया. इसके बाद नौका नजदीकी बल्लार्ड पियर गई और सामान वहां मौजूद बड़े जहाज पर चढ़ाया गया. जैसे ही सामान उतारने की प्रक्रिया पूरी हुई, नौका में पानी भरने लगा। उसपर मौजूद तीन लोगों ने डर के कारण समुद्र में छलांग लगा दी.

उन्होंने बताया, हालांकि नजदीक मौजूद दूसरी नौका के कर्मियों ने उन तीनों लोगों को बचा लिया. पुलिस ने बताया कि बाद में मालवाहक नौका डूब गई। अधिकारी के अनुसार नौका पर सवार और बचाए गए तीनों लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों लोग स्थानीय हैं. यह भी पढ़े: चार सितंबर : टाइटैनिक के डूबने के 73 बरस बाद पहली बार उसकी तस्वीरें सामने आईं

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक नौका के इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\