देश की खबरें | सड़क पर कहासुनी के बाद कार चालक ने एमबीए छात्र की हत्या कर दी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के अहमदाबाद में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर सड़क पर हुई कहासुनी (रोडरेज) के बाद एक अज्ञात कार चालक ने एक प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान में एमबीए की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय छात्र की कथित रूप से चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 11 नवंबर गुजरात के अहमदाबाद में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर सड़क पर हुई कहासुनी (रोडरेज) के बाद एक अज्ञात कार चालक ने एक प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान में एमबीए की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय छात्र की कथित रूप से चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे ‘मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस’ के दो छात्र एक बेकरी दुकान से केक खरीदकर मोटरसाइकिल से अपने संस्थान के छात्रावास लौट रहे थे तभी रास्ते में यह वारदात हुई।
पुलिस अधीक्षक (अहमदाबाद ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने कहा कि लौटते वक्त दोनों छात्रों की बोपाल चौराहे पर एक कार चालक के साथ गाड़ी लापरवाही से चलाने को लेकर कहासुनी हो गई।
जाट ने बताया कि कार चालक ने विद्यार्थियों का करीब 200 मीटर तक पीछा किया और फिर अपने वाहन से चाकू निकालकर उनमें से एक पर वार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायल प्रियांशु जैन को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ आरोपी की अभी पहचान नहीं हो पायी है लेकिन हम उसकी तलाश में लगे हैं और शीघ्र ही उसे पकड़ लेंगे।’’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु संस्थान में ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (एमबीए) के द्वितीय वर्ष का छात्र था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)