देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली में कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक साइकिल सवार को कार से कथित तौर पर टक्कर मारने के लिए 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक साइकिल सवार को कार से कथित तौर पर टक्कर मारने के लिए 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहित के तौर पर की गई है जो गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया। वह उसी गांव में एक खाने का स्टाल चलाता है।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: जे.पी. नड्डा का RJD पर बड़ा हमला, कहा- नौकरी छीनने वाले लोग, आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि अखिलेश (30) दुर्घटना के समय एक साइकिल पर था। वह जौनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के फर्नीचर कारखाने में प्रबंधक के तौर पर कार्य करता था।

पुलिस ने बातया कि शनिवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर जोनापुर-मंडी रोड स्थित रोजवुड फार्म के पास दुर्घटना होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़े | Shiv Sena Leader Shot Dead in Lonavla: महाराष्ट्र के लोनावाला में शिवसेना नेता राहुल शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची जहां अखिलेश घायल अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला और पाया कि दुर्घटना के समय सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर कार थी।

अधिकारी ने बताया कि यह बात सामने आयी कि कार रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात उसकी कार रोहित चला रहा था और कार उसी के पास है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपी के आवास पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया। रोहित ने बताया कि उसने कार मरम्मत के लिए फरीदाबाद में एक शोरुम में दी है।’’

डीसीपी ने बताया कि इसके बाद कार को फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\