खेल की खबरें | विविधता की खातिर भारतीय पिचों पर तीन स्पिनरों के साथ नहीं उतरा जा सकता: मुरलीधरन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि आगामी विश्वकप में भारत की अंतिम एकादश में दो स्पिनरों को रखना पर्याप्त होगा तथा वह जबरदस्ती तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को रखने के सख्त खिलाफ हैं।

मुंबई, छह सितंबर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि आगामी विश्वकप में भारत की अंतिम एकादश में दो स्पिनरों को रखना पर्याप्त होगा तथा वह जबरदस्ती तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को रखने के सख्त खिलाफ हैं।

भारत ने विश्व कप की टीम में बाएं हाथ के तीन स्पिनरों रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को रखा है।

मुरलीधरन ने पीटीआई से कहा,‘‘ केवल विविधता की खातिर आप तीन स्पिनरों को नहीं खिला सकते हैं। आप केवल दो स्पिनरों को ही उतार सकते हैं। जडेजा ऑलराउंडर के रूप में खेलेगा और उनके साथ एक अन्य स्पिनर को रखा जाएगा।’’

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन का मानना है कि जडेजा और कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना आदर्श संयोजन होगा।

उन्होंने कहा,‘‘ आपको यह देखना होगा कि सही संयोजन क्या है। अगर वे जडेजा और कुलदीप के साथ खेलते हैं तो यह अच्छा संयोजन होगा।’’

युज़वेंद्र चहल को टीम में नहीं रखने पर काफी चर्चा हो रही है लेकिन मुरलीधरन ने इसे सही फैसला करार दिया क्योंकि कुलदीप और अक्षर पटेल अच्छी लय में हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे रविचंद्रन अश्विन और चहल की वर्तमान फॉर्म के बारे में पता नहीं है। टी20 की फॉर्म से आकलन नहीं करो क्योंकि टी20 और वनडे दो भिन्न प्रारूप हैं। आपको यह भी देखना होगा कि कुलदीप और अक्षर ने चहल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।’’

मुरलीधरन ने कहा,‘‘ मुझे अनुभवी खिलाड़ी को रखने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन क्या चहल घरेलू क्रिकेट खेल रहा है। अगर नहीं तो फिर आप उनका चयन कैसे कर सकते हो। ’’

मुरलीधरन ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा में अभी काफी क्रिकेट बची हुई है।

उन्होंने कहा,‘‘वे (कोहली और रोहित) भारत के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और अभी वह कुछ और समय तक खेल सकते हैं। आप ऐसा क्यों कह रहे हो कि यह उनकी आखिरी प्रतियोगिता होगी।’’

मुरलीधरन ने कहा,‘‘ विराट अभी केवल 34 साल का है और अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकता है। रोहित 36 साल का है। मीडिया यह नहीं कह सकता कि इन दोनों के करियर का अंतिम दौर चल रहा है। यह फैसला उन्हें करने दीजिए कि क्या उनमें पर्याप्त क्रिकेट बची हुई है।’’

मुरलीधरन का मानना है कि विश्वकप में पिछले दो बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में एशियाई टीमों को अनुकूल परिस्थितियों का फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा,‘‘ हमारी परिस्थितियों में इन दोनों टीम की तुलना में एशियाई टीमें बेहतर हैं। परिस्थितियां मायने रखती हैं। आप इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में नहीं बल्कि भारत में खेल रहे हैं। एशियाई देशों के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका होगा।’’

इस दिग्गज स्पिनर ने कहा,‘‘ प्रत्येक टीम के अपने कमजोर और मजबूत पक्ष होते हैं। विश्व कप के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। सभी टीमें अच्छी हैं लेकिन अगर आप पूछते हो तो फिर भारत के पास अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण खिताब जीतने का अच्छा मौका होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\