विदेश की खबरें | यह पुष्टि नहीं कर सकते कि यूक्रेन को दी गई रक्षा प्रणाली नष्ट हो गई है : स्लोवाकिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि सेना ने यूक्रेन के मध्य शहर दिनप्रो के बाहर दक्षिणी इलाके में तैनात चार एस-300 लांचर को नष्ट करने के लिए समुद्र से दागी गई क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया कि रविवार के हमले में यूक्रेन के करीब 25 सैनिक भी मारे गए हैं।

वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि सेना ने यूक्रेन के मध्य शहर दिनप्रो के बाहर दक्षिणी इलाके में तैनात चार एस-300 लांचर को नष्ट करने के लिए समुद्र से दागी गई क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया कि रविवार के हमले में यूक्रेन के करीब 25 सैनिक भी मारे गए हैं।

मंत्रालय ने हालांकि, यह नहीं बताया कि किस देश द्वारा आपूर्ति की गई हवाई रक्षा प्रणाली को नष्ट किया गया है। एसोसिएटेड प्रेस ने जब पूछा कि रूस ने क्या स्लोवाकिया द्वारा आपूर्ति की गई एस-300 प्रणाली को नष्ट किया है तो स्लोवाकिया के विदेशमंत्री इवाल कोरकोक ने कहा, ‘‘हमारे पास इस संबंध में सबूत नहीं है।’’

लक्जमबर्ग में यूरोपीय संघ की बैठक से इतर उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी तरफ से यह खबर सुन रहे हैं लेकिन यूक्रेन द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। ’’

कोरकोक ने कहा कि स्लोवाकिया ने प्रणाली की आपूर्ति की ‘‘क्योंकि हम यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करना चाहते हैं।’’

------

रूस-यूक्रेन युद्ध के अन्य घटनाक्रम

- रूस के हमले के बाद के बाद यूक्रेनियाई रक्षक सक्रिय हुए।

- बाइडन और मोदी ने बातचीत की, अमेरिका ने रूस के प्रति सख्त रुख अपनाने की अपील की।

- यूक्रेनियाई नन ने मठों के दरवाजें विस्थापितों के लिए खोलें।

-अमेरिका ने रूस के नए युद्ध प्रमुख द्वारा मॉस्को की जीत सुनिश्चित करने पर आशंका जताई।

- विश्लेषकों का मानना है कि युद्ध और अर्थव्यवस्था पुतिन की नेता के तौर पर साख कमजोर कर सकती है।

------

अन्य घटनाक्रम

जाग्रेब, क्रोएशिया -- क्रोएशिया, यूरोपीय संघ के अन्य देशों का अनुसरण करते हुए रूस के 24 राजनयिकों और दूतावास के कर्मियों को अपने देश से निष्कासित कर रहा है।

क्रोएशिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि उन्होंने जाग्रेब रूस के राजदूत को तलब किया और ‘कड़े शब्दों में यूक्रेन पर क्रूर आक्रमण और अन्य कई अपराधों की निंदा की।’’ मंत्रालय के मुताबिक रूस से सैन्य कार्रवाई बंद करने की अपील की गई।

क्रोएशिया ने बताया कि उसने 18 रूसी राजनयिकों और रूसी दूतावास के छह कर्मियों को देश छोड़ने को कहा है।

------

वेटिकन सिटी-- वेटिकन ने कहा कि यूक्रेनियाई और रूसी परिवार उन लोगों में शामिल होंगे जिन्हें पोप फ्रांसिस के नेतृत्व में कोलेजियम के पास गुड फ्राइडे के अवसर पर निकलने वाली पारंपरिक जुलूस में सलीब लेकर चलने का मौका मिलेगा।

वेटिकन ने सोमवार को इस पारंपरिक आयोजन की कुछ विस्तृत जानकारी जारी की।

-----

ब्रसेल्स-- आयरलैंड के विदेशमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ को रूसी तेल उद्योग पर प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार करना चाहिए लेकिन आगाह किया कि यह 27 देशों के इस संगठन को एकजुट बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के कई देश रूसी तेल और गैस पर निर्भर हैं। लंबी बहस के बाद संघ पिछले सप्ताह यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में मॉस्को से कोयला आयात पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुआ था।

आयरिश विदेशमंत्री सिमॉन कोवने ने कहा, ‘‘हमें प्रतिबंधों पर सख्त रुख लेने की जरूरत है ताकि इस युद्ध और क्रूरता के जारी रखने के खिलाफ यथासंभव मजबूत प्रतिरोध किया जा सके।’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘‘इस दौरान हमारे तेल पर रुख को भी शामिल किया जाना चाहिए। हम जानते हैं कि यह कई सदस्य देशों के लिए बहुत मुश्किल होगा और हमें पूरे यूरोपीय संघ में एकजुटता का रुख रखना होगा।’’

-----

मॉस्को-- रूसी सेना ने कहा कि उसने पश्चिम द्वारा मुहैया कराई गई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खेप को नष्ट कर दिया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने बताया कि सेना ने यूक्रेन के मध्य शह दिनप्रो के बाहर दक्षिणी इलाके में तैनात चार एस-300 लांचर को नष्ट करने के लिए क्रूज मिसाइलों से हमला किया था। उन्होंने दावा किया कि रविवार के हमले में यूक्रेन के करीब 25 सैनिक भी मारे गए हैं।

कोनाशेंकोव ने कहा कि यूक्रेन को हवाई रक्षा प्रणाली यूरोपीय देश से मिली थी लेकिन उन्होंने उस देश का नाम नहीं बताया। हालांकि, उनके दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते स्लोवाकिया ने कहा था कि उसने सोवियत द्वारा डिजाइन एस 300 यूक्रेन को दिया है। यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से लंबी दूरी की वायु रक्षा मिसाइलों के साथ और हथियार देने की अपील कर रहा है।

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा था कि उसके द्वारा यूक्रेन को दी गई एस-300 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करने की खबर ‘‘भ्रामक सूचना’’है।

---

सियोल, दक्षिण कोरिया-- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को दक्षिण कोरिया से सैन्य मदद देने की अपील की ताकि उनका देश रूसी सैनिकों के हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर सके।

जेलेंस्की ने वीडियो कांफ्रेंस से दक्षिण कोरिया की विधायिका के सदस्यों को संबोधित किया, लेकिन इसके कुछ घंटे के बाद ही सियोल में रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसने यूक्रेन की विमान रोधी हथियार देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

मंत्रालय के सरकारी सिद्धांत का हवाला दिया जिसके तहत सैन्य मदद गैर प्राणघातक आपूर्ति तक सीमित है।

जेलेंस्की ने कहा था, ‘‘कोरिया गणराज्य के पास टैंक, पोत और विभन्न उपकरण है जो रूसी मिसाइलों को बाधित कर सकते हैं। हम आभारी रहेंगे अगर कोरिया हमारी रूस के खिलाफ लड़ाई में मदद कर सके।’’

-----

रोम-- युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से करीब 90 हजार शरणार्थी इटली आए हैं। इस सबंध में इतालवी आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए। मंत्रालय ने बताया कि अधिकतर शरणार्थी मिलान, रोम, नेपल्स और बोलोग्ना आए हैं।

इटली के मुताबिक यूक्रेन से आए अधिकतर शरणार्थी वे हैं जो रिश्तेदारों या मित्रों के यहां रहने आए हैं। करीब 2,50,000 यूक्रेनियाई वर्षों से इटली में रह रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शरणार्थियों में करीब 46 हजार महिलाएं और 33 हजार नाबालिग हैं।

-----

ब्रसेल्स-- ऑस्ट्रिया के विदेशमंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि चांसलर कर्ल नेहमर ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में ‘‘बहुत स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया।’’

शालेनबर्ग ने कहा कि नेहमर ने इस यात्रा का फैसला शनिवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक और उसके बाद तुर्की, जर्मनी और यूरोपीय संघ के नेताओं से चर्चा के बाद लिया।

-----

ब्रसेल्स-- जर्मनी की विदेशमंत्री एनालेना बेरबॉक ले कहा कि यूक्रेन को अपनी रक्षा करने के लिए भारी हथियार चाहिए और यह समय ‘‘बहाना’’बनाने का नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों से बैठक करने आई हैं और ‘‘यह स्पष्ट है कि यूक्रेन को और सैन्य उपकरणों को जरूरत है और इनमें भी सबसे अधिक भारी हथियार की। अब समय बहाने के लिए समय नहीं है। अब समय रचनात्मकता और व्यवहारिकता का है।’’

-------

ब्रसेल्स-- यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेशमंत्री यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय की जा रही है रूस पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहा है।

यूरोपीय संघ के मंत्री अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के महाभियोजक करीम एए खान के साथ बातचीत करेंगे। पश्चिमी देश यूक्रेन में अगर युद्ध अपराध हुआ तो उसके दोषियों को जिम्मदेार ठहराने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसफ बोरेल जो सोमवार को लक्जमबर्ग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं ने रूसी सेना के हमले को ‘‘क्रूर आक्रमण’’करार दिया।

सप्ताहांत में यूक्रेन का दौरा करने वाले बोरेल ने कहा कि रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ का प्रतिबंध हमेशा मेज पर विचार के लिए मौजूद है।

----

लंदन-- ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने डोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के हमलों का जवाब दिया है जिससे रूसी सेना के कई टैंक, वाहन और तोप नष्ट हो गए हैं।

मंत्रालय ने सोमवार को जारी अद्यतन खुफिया जानकारी में कहा कि दोनों क्षेत्रों में रूसी गोलाबारी जारी है।

----

वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड-- न्यूजीलैंड सैन्य परिवहन विमान और 50 सदस्यों की सहायता टीम यूरोप भेजेगा। इसके साथ ही ब्रिटेन को हथियार खरीदने के लिए धन देगा।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि सी-130 हरक्यूलिस विमान पूरे यूरोप से हथियार और अन्य आपूर्ति लेकर अहम वितरण केंद्रों पर पहुंचाने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये विमान सीधे यूक्रेन में उड़ान नहीं भरेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार 90 लाख डॉलर अतिरिक्त सैन्य और मानवीय सहायता यूक्रेन को मुहैया कराएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Share Now

-->
\