देश की खबरें | मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में कनाडा का नागरिक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कनाडा के एक नागरिक को थैले में मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कनाडा के एक नागरिक को थैले में मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि यात्री सोमवार को मॉन्ट्रियल के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच के दौरान उसे रोका गया।
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जांच करने पर एक खोपड़ी मिली जिसके दांत नुकीले थे और वह मगरमच्छ के बच्चे के जबड़े जैसी थी। इसका वजन लगभग 777 ग्राम था और यह क्रीम रंग के कपड़े में लिपटी हुई थी।"
दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग ने खोपड़ी की जांच की और इसके मगरमच्छ के बच्चे की होने की पुष्टि की।
दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग ने नैदानिक परीक्षण किया और पुष्टि की कि बनावट, दांतों के स्वरूप, अच्छी तरह से विकसित हड्डीदार तालू और नथुने से यह पता चला कि यह मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी है।
यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जब्त खोपड़ी को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए वन एवं वन्यजीव विभाग (पश्चिमी प्रभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) को सौंप दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)