देश की खबरें | माओवादियों की तलाश में अभियान तेज: तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच सदस्यों को पकड़ने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और गांव-गांव में उनकी तलाश की जा रही है। इनमें माओवादियों का एक वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है जो 14जुलाई की रात कुमराम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 18 जुलाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच सदस्यों को पकड़ने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और गांव-गांव में उनकी तलाश की जा रही है। इनमें माओवादियों का एक वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है जो 14जुलाई की रात कुमराम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट माओवादी निरोधक बल ‘ग्रेहाउंड्स’, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस, आर्म्ड रिजर्व और स्थानीय पुलिस के कुल 500 कर्मी माओवादियों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Kerala gold smuggling case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इंटरपोल से आरोपी फैजल फरीद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध: 18 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रेड्डी ने उनके जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताई और लोगों से इन्हें पनाह नहीं देने की अपील की है।

सीपीआई (माओवादी) के तेलंगाना ‘राज्य समिति’ सदस्य भास्कर की अगुवाई में पांच माओवादियों सहित माओवादी सदस्यों के दो समूह मंगलवार रात और बुधवार सुबह केबी आसिफाबाद जिले और भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में वन क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में पुलिस मुठभेड़ से बच निकले। इनके पास एके-47 राइफलें हैं।

यह भी पढ़े | 18 जुलाई का इतिहास: आजादी के बाद का स्वरूप तय करने वाला भारत स्वतंत्रता विधेयक हुआ पारित, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं.

उन्होंने के बी आसिफाबाद जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम माओवादियों को जल्द ही पकड़ लेंगे और उन्हें अदालत में पेश करेंगे।’’

रेड्डी ने यह सुनिश्चित करने का प्रण किया कि आदिलाबाद, आसिफाबाद, निर्मल और मनचरियल जिले माओवादी गतिविधियों सें मुक्त रहें।

उन्होंने कहा कि माओवादी आदिवासियों के बीच आतंक और तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और जब सरकार ने बहुत से विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं तो वह संदेह के बीज भी बो रहे हैं।

रेड्डी ने चेतावनी दी कि अगर माओवादियों को जिले में फिर से प्रवेश करने दिया गया तो राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास और कल्याणकारी कार्यक्रम बाधित होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\