38 साल तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ेंगे कंबोडिया के प्रधानमंत्री

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्त तक सरकार में बने रहने वाले नेताओं में से एक हुन सेन ने बुधवार को कहा कि वह त्यागपत्र देकर सत्ता अपने बड़े बेटे को देंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्त तक सरकार में बने रहने वाले नेताओं में से एक हुन सेन ने बुधवार को कहा कि वह त्यागपत्र देकर सत्ता अपने बड़े बेटे को देंगे. लगभग चार दशकों तक चला उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है.1985 में सत्ता में आने के बाद हुन सेन अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिर चाहे वह विपक्षी दलों पर प्रतिबंध रहा हो या फिर विरोधियों को भागने पर मजबूर करना, उन्होने बोलने की आजादी को खत्म कर दिया. उनके दल कंबोडियन पीपल्स पार्टी (सीपीपी) ने रविवार को चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की लेकिन सामने कोई विपक्ष था ही नहीं. 82 फीसदी वोट के साथ पार्टी फिर सत्ता में होगी और नेता का पद हुन सेन के बड़े बेटे की झोली में होगा. आलोचक इसकी तुलना उत्तरी कोरिया से कर रहे हैं.

बेमतलब चुनाव

सरकारी टीवी पर एक विशेष प्रसारण में 70 बरस के प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस बात को समझें कि अब मैं पीएम नहीं बना रहूंगा." चुनावों में हुन सेन की पार्टी को टक्कर देने वाले एकमात्र नेता, कैंडेललाइट पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग से पहले अयोग्य घोषित कर दिया था. हुन सेन के 45 साल के बेटे हुन मैने को अब 22 अगस्त को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

दक्षिण-पूर्व एशिया: मानव तस्करी से कैसे निपटा जाए?

रविवार को हुई वोटिंग में 84.6 फीसदी वोट पड़ने को सीपीपी ने देश में लोकतंत्र की परिपक्वता का सुबूत बताया लेकिन अमेरिका और यूरोपियन यूनियन समेत पश्चिमी देशों ने इसकी आलोचना की और चुनावों को अनुचित कहा है. इन चुनावों में प्रचार के दौरान हुन मैने ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की और सत्ता सौंपने का यह काम पिछले डेढ़ साल से चल रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि हुन सेन राजनीति छोड़कर कहीं चले जाएंगे. उन्होंने साफ किया है कि वो पद छोड़ेंगे लेकिन इससे उनका दखल खत्म नहीं होगा. बुधवार को टेलीविजन पर दिए बयान में उन्होने यह कहा कि वह सेनेट के अध्यक्ष बनेंगे और राजा की गैरमौजूदगी में राज्यप्रमुख का पद संभालेंगे.

हुन सेन का कार्यकाल

अपने कार्यकाल के दौरान हुन सेन ने चीन के साथ नजदीकियां बढ़ाईं. नतीजा यह रहा कि चीन ने कंबोडिया में भारी निवेश और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं लगाईं. इसमें नौसैनिक अड्डा भी शामिल है जिस पर अमेरिका को आपत्तियां हैं. चीन ने रविवार को हुए चुनाव का स्वागत किया. खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने निजी संदेश में हुन सेन को बधाई दी.

यूरोपीय कंपनियों की मदद से कचरे को ऊर्जा में बदल रहा दक्षिणपूर्व एशिया

हालांकि चीन से आए बेशुमार पैसे ने बहुत सारी दिक्कतें भी पैदा की हैं जैसे अचानक खुले कसीनो और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामले. हुन सेन के कार्यकाल में पर्यावरण को भयंकर नुकसान भी पहुंचा है. इसके साथ ही मानवाधिकार समूह कहते रहे हैं कि हुन सेन न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग करके विपक्षी आवाजों को दबाते रहे हैं.

एसबी/एनआर (एएफपी)

Share Now

Tags


संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\