गोरखपुर (उप्र), 22 दिसंबर बिहार स्थित एक कोचिंग संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पलट गई। इस घटना में 12 छात्र घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पास हुई। बस बिहार के सीवान में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के 43 छात्रों और शिक्षकों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर ले जा रही थी।
उनके मुताबिक, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे बस राजमार्ग के डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में 12 छात्र घायल हो गये तथा सभी को फाजिलनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, एक छात्र के पैर में ‘फ्रैक्चर’ हो गया है तथा उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, 11 छात्रों को मामूली चोटें आयीं।
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने घायल छात्रों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया और उनके इलाज और स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)