देश की खबरें | उत्तरप्रदेश में ट्रक से टकरा गयी बस, 18 लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण 18 लोग घायल हो गए।
सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश), दो जून दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण 18 लोग घायल हो गए।
घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़े | देश में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी, फेटैलिटी रेट घटकर 2.82% हुआ.
जिलाधिकारी एम सी. इन्दुमती के अनुसार मुम्बई से ट्रेन से आने वाले श्रमिकों को आश्रय स्थल सन इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल बाईपास ओदरा में रोक कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी थी।
बाद में उन सबको एक बस से घर भेजा जा रहा था। टॉटिया नगर चौराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
बस में लगभग 25 लोग सवार थे। हादसे में 18 लोग घायल हो गए तथा दो की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें लखनऊ भेज दिया गया।
मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात उनके घर तक पहुँचाने की व्यवस्था की गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)