देश की खबरें | पुणे में बस में आग लगी, यात्री सुरक्षित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पुणे जिला में बुधवार को एक बस में आग लग गई लेकिन बस में सवार 27 यात्री घटना में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुणे (महाराष्ट्र), 12 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे जिला में बुधवार को एक बस में आग लग गई लेकिन बस में सवार 27 यात्री घटना में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना अंबेगांव तहसील में भीमाशंकर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।

निजी बस में मुंबई के निकट के भिवंडी स्थित एक गांव से 27 यात्री सवार हुए थे और बस पुणे जिला में भीमाशंकर के लिए जा रही थी जो एक मंदिर के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

घोड़ेगांव थाना के सहायक निरीक्षक जीवन माने ने कहा, ‘‘बस जब भीमाशंकर घोड़ेगांव मार्ग पर शिंदेवाड़ी पहुंची तब एक अन्य वाहन के चालक ने बस ड्राइवर को बताया कि वाहन से धुंआ उठ रहा है।’’ उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्री बस से नीचे उतर गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक यात्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया। आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन वाहन आग में जलकर नष्ट हो गया। आग में यात्रियों का सामान भी नष्ट हो गया।’’ उन्होंने कहा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\