MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 197 रनों का टारगेट, दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़कर लूटी महफिल

कार्तिक ने आकाश मधवाल के दो ओवरों में 38 रन निकाले. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. मधवाल ने 57 रन देकर एक विकेट लिया. विल जैक्स (आठ) ने पदार्पण पर अच्छी शुरूआत की लेकिन मधवाल की गेंद पर मिड आन में टिम डेविड के हाथों लपके गए. पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये लेकिन दिनेश कार्तिक ने डैथ ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया. फाफ डु प्लेसी (61) और रजत पाटीदार (50) ने भी उपयोगी पारियां खेली. MI vs RCB, IPL 2024 25th Match Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के मैच का स्कोर बोर्ड पर एक नजर

कार्तिक ने 23 गेंद में नाबाद 53 रन बनाये. मुंबई के लिये बुमराह ने अकेले किला लड़ाते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे. उन्होंने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिये बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (तीन) वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में फिर नाकाम रहे और बुमराह ने उन्हें विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों लपकवाकर रवाना किया. डु प्लेसी और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की. बुमराह ने शानदार स्पैल डालकर आरसीबी की रनगति पर अंकुश लगाया.

कार्तिक ने आकाश मधवाल के दो ओवरों में 38 रन निकाले. उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. मधवाल ने 57 रन देकर एक विकेट लिया. विल जैक्स (आठ) ने पदार्पण पर अच्छी शुरूआत की लेकिन मधवाल की गेंद पर मिड आन में टिम डेविड के हाथों लपके गए. पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था.

धीमी शुरूआत के बाद पाटीदार का आत्मविश्वास बढा और उन्होंने इस सत्र का पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने हार्दिक पंड्या के बाद गेराल्ड कोएत्जी को भी नहीं बख्शा और लगातार दो छक्के लगाये. इसके बाद वह तुरंत ही आउट भी हो गए. ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल सके. श्रेयस गोपाल ने उन्हें पगबाधा आउट किया. डुप्लेसी भी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\