बुलेट ट्रेन से गुजरात-मुंबई की सामाजिक स्तर पर साझेदारी में सुधार होगा: मुख्यमंत्री पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात और मुंबई के बीच ‘‘सामाजिक स्तर’’ पर भागीदारी को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
मुंबई, 11 अक्टूबर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात और मुंबई के बीच ‘‘सामाजिक स्तर’’ पर भागीदारी को बेहतर बनाने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात और मुंबई दोनों भारतीय अर्थव्यवस्था के ‘‘महत्वपूर्ण स्तंभ’’ हैं और दोनों की भागीदारी वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से दोनों राज्यों को फायदा होगा. बुलेट ट्रेन परियोजना के पूरे होने से मुंबई-अहमदाबाद के बीच की दूरी दो घंटे और सात मिनट में तय की जा सकेगी.
पटेल ने यहां 10वें ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन से पहले एक निवेशक रोड शो में कहा कि जहां मुंबई देश की वित्तीय राजधानी है, वहीं गुजरात सबसे पसंदीदा निवेश स्थल बन गया है. वित्तीय राजधानी में मराठी और गुजराती भाषी समुदायों के बीच भाईचारा कम होने के कुछ मामले सामने आने के बीच पटेल ने कहा, ‘‘ बुलेट ट्रेन परियोजना से न केवल बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक गतिविधियों में मदद मिलेगी, बल्कि सामाजिक स्तर पर साझेदारी में भी सुधार होगा.
’’
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उपनगरीय घाटकोपर में हाल ही में कथित तौर पर कई गुजराती पोस्टर फाड़ दिए थे। उपनगरीय घाटकोपर में बड़ी संख्या में गुजराती भाषी लोग रहते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)