देश की खबरें | उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आरंभ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड विधानसभा का पांच-दिवसीय बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया।

देहरादून, 26 फरवरी उत्तराखंड विधानसभा का पांच-दिवसीय बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पहली बार देश के किसी राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पारित किये जाने समेत मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

सिंह ने कहा, “हमारे संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप यूसीसी पर एक कानून पारित करके विधानसभा ने उत्तराखंड को व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है।”

राज्यपाल ने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों की महिलाओं को समान नागरिक संहिता द्वारा सशक्त बनाया गया है, इससे उन्हें विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और संपत्ति का समान अधिकार मिलेगा।

राज्यपाल ने राज्य को निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए दिसंबर में देहरादून में ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ के सफल आयोजन का भी जिक्र किया।

सिंह ने कहा, "उत्तराखंड में माहौल न केवल 'कारोबार की सुगमता', बल्कि 'शांतिपूर्ण कारोबार' के लिए भी अनुकूल है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\