देश की खबरें | बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा बलों के भारतीय जमीन पर नियंत्रण करने की खबरों को खारिज किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की पांच किलोमीटर भूमि पर नियंत्रण करने का दावा करने वाली खबरों को ‘‘निराधार और गैरजिम्मेदाराना’’ बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया।
कोलकाता, सात जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की पांच किलोमीटर भूमि पर नियंत्रण करने का दावा करने वाली खबरों को ‘‘निराधार और गैरजिम्मेदाराना’’ बताते हुए मंगलवार को खारिज कर दिया।
‘बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर’ ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेशी प्रेस में छपी रिपोर्ट ‘‘सत्य नहीं’’ हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘यह क्षेत्र उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के रणघाट गांव में भारतीय सीमा में है। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) कोडालिया नदी के साथ-साथ है, जिसे दोनों तरफ संदर्भ स्तंभों द्वारा अच्छी तरह से सीमांकित किया गया है। आईबी की स्थिति और बीएसएफ के ड्यूटी करने के तरीके में दशकों से कोई बदलाव नहीं आया है।’’
उसने उन दावों का भी खंडन किया कि बीजीबी कर्मियों ने 19 दिसंबर से मोटर चालित नावों और एटीवी का उपयोग करके क्षेत्र में 24 घंटे गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ये रिपोर्ट मनगढ़ंत कहानियों के अलावा कुछ नहीं हैं। बीएसएफ और बीजीबी नदी के अपने-अपने किनारों पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। यह नदी आईबी के रूप में कार्य करती है।
बीएसएफ ने कहा कि इस क्षेत्र में बाड़ नहीं है और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा तस्करी और घुसपैठ का खतरा रहता है।
बयान में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
इसमें कहा गया है, ‘‘भारत की एक भी इंच जमीन पर न तो कब्जा किया गया है और न ही किया जाएगा। बीएसएफ और बीजीबी दोनों ही ‘भारत-बांग्लादेश सीमा दिशानिर्देश, 1975’ के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्वक अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की अखंडता बनी रहे।’’
इस बीच, बीएसएफ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ लगाने का काम बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की आपत्ति के बाद थोड़े समय के लिए रोके जाने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
मालदा के कालियाचक संख्या तीन ब्लॉक के सुकदेवपुर इलाके में बाड़ लगाने का काम सोमवार को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि बीजीबी ने दावा किया था कि यह काम बांग्लादेशी क्षेत्र में किया जा रहा है। हालांकि, इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया और मंगलवार को बिना किसी रुकावट के काम फिर से शुरू हो गया।
बीएसएफ की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘बाड़ लगाने का काम जारी है। अब कोई समस्या नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)