देश की खबरें | बीएसएफ ने अनजाने में भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपा

चंडीगढ़, छह जून सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो पाकिस्तानी नागिरकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया।

बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, बल के जवानों ने सोमवार को सबीब खान (25) और मोहम्मद चांद (21) नामक दो पाकिस्तानी नागरिकों को पंजाब के तरनतारन जिले के नौशेरा ढल्ला गांव के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद पकड़ा था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों अनजाने में सीमा पार कर गए थे।

एक बयान के मुताबिक, दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के पास कुछ निजी सामान और 1,000 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया और इस संबंध में विरोध दर्ज कराया।

बयान में कहा गया कि मंगलवार को देर रात करीब एक बजे दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)