देश की खबरें | बीएसएफ ने गुजरात तट पर दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक क्रीक इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है।

अहमदाबाद (गुजरात), 11 अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक क्रीक इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है।

बीएसएफ ने मंगलवार को बताया कि जिले के नालिया में वायु सेना स्टेशन ने सोमवार पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर मानवरहित वायु यान का इस्तेमाल कर हरामी नाला के एक क्षेत्र में मछुआरों और मछली पकड़ने की छह नौकाएं देखी।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि वायु सेना स्टेशन ने इन नौकाओं की गतिविधियों की जानकारी फौरन बीएसएफ भुज को दी, जिसने इलाके में तुरंत एक विशेष अभियान चलाया।

इसमें कहा गया है, ‘‘भुज बीएसएफ ने 900 वर्ग किलोमीटर तक फैले हरामी नाला इलाके में तत्काल एक विशेष अभियान चलाया। अभी तक बीएसएफ कर्मियों ने दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है तथा अभियान अभी चल रहा है।’’

बीएसएफ ने बताया कि मछुआरों की पहचान यासीन शेख (35) और मोहम्मद शेख (25) के रूप में की गयी है। दोनों पाकिस्तान के सुजावल प्रांत में जीरो प्वाइंट के समीप एक गांव के रहने वाले हैं।

बीएसएफ ने पांच अगस्त को इसी इलाके से एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा था तथा पांच नौकाएं जब्त की थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\