तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले बीआरएस ने साधा निशाना
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के गठन पर अपनी टिप्पणियों से तेलंगाना के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए।
हैदराबाद, 26 सितंबर: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के गठन पर अपनी टिप्पणियों से तेलंगाना के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए. के टी रामा राव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब तेलंगाना में कुछ दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की रैली आयोजित की जाने वाली है. के टी रामा राव ने आरोप लगाया कि मोदी ने पिछले 10 वर्ष में बार-बार तेलंगाना के गठन के बारे में अपमानजनक बातें की हैं, जिससे यहां के लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है.
मोदी एक अक्टूबर को महबूबनगर में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामा राव ने दावा किया कि तेलंगाना के गठन पर मोदी ने संसद में कई बार कहा कि कांग्रेस ने बच्चे को जन्म देने के लिए मां (आंध्र प्रदेश) को मार डाला. उन्होंने कहा, ‘‘ यह कहना कि मां को मारकर बच्चे को बाहर निकाला गया, उनके ज्ञान और बुद्धि की कमी को दर्शाता है.’’ बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि भाजपा को उनका और उनके बलिदानों का अपमान करने के लिए लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)