जरुरी जानकारी | बीपी साझेदारी से ओएनजीसी का राजस्व 10.3 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को मुंबई हाई फील्ड में ब्रिटेन की बीपी के साथ साझेदारी के जरिये तेल एवं गैस उत्पादन में वृद्धि से 10.3 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को मुंबई हाई फील्ड में ब्रिटेन की बीपी के साथ साझेदारी के जरिये तेल एवं गैस उत्पादन में वृद्धि से 10.3 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने की उम्मीद है।
ओएनजीसी ने बयान में कहा कि उसने अरब सागर में मुंबई हाई तेल एवं गैस क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में बीपी पीएलसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड को नियुक्त किया है।
बयान में कहा गया, ‘‘.... वित्त वर्ष 2025-26 से वृद्धि दिखने की उम्मीद है, जबकि पूर्ण पैमाने पर इसके वित्त वर्ष 2027-28 से दिखाई देने की संभावना है। इस वृद्धिशील उत्पादन से 10.30 अरब अमेरिकी डॉलर तक का अतिरिक्त तेल तथा गैस राजस्व (शुल्कों को छोड़कर) उत्पन्न होने और रॉयल्टी, उपकर तथा अन्य शुल्कों के रूप में सरकारी खजाने में पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक का वृद्धिशील योगदान होने की उम्मीद है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘ बोली मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड (जो कि बीपी पीएलसी, ब्रिटेन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है) को टीएसपी के रूप में चुना गया है। टीएसपी क्षेत्र के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और मुंबई हाई क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए जलाशय, सुविधाओं और कुओं में सुधार की पहचान करेगी।’’
इस क्षेत्र वर्तमान में प्रतिदिन करीब 1,32,265 बैरल तेल और लगभग 13 अरब क्यूबिक मीटर गैस (प्रतिदिन एक करोड़ मानक क्यूबिक मीटर या एमएमएससीएमडी से कम) का उत्पादन होता है।
अनुमान है कि 2037-38 तक यह उत्पादन घटकर करीब 75,000 बीपीडी तेल और 4.5 एमएमएससीएमडी गैस रह जाएगा।
बयान में कहा गया ‘‘ जहां ओएनजीसी ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के माध्यम से नए हाइड्रोकार्बन संसाधनों की क्षमता को खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रही है...वहीं घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए एमएच जैसे परिपक्व क्षेत्रों से उत्पादकता बढ़ाना भी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)