विदेश की खबरें | बोलिविया: विपक्षी नेता की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सांताक्रूज से 68 मील (110 किलोमीटर) दूर सैन कार्लोस शहर से गुजरने वाले राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग पर कोई कार या ट्रक नहीं गुजर सकता है और लोग केवल मोटरसाइकिल से ही निकल पा रहे हैं।
सांताक्रूज से 68 मील (110 किलोमीटर) दूर सैन कार्लोस शहर से गुजरने वाले राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग पर कोई कार या ट्रक नहीं गुजर सकता है और लोग केवल मोटरसाइकिल से ही निकल पा रहे हैं।
सांताक्रूज के गवर्नर लुइस फर्नांडो कैमाचो की क्रिमोस राजनीतिक पार्टी से जुड़े 32 वर्षीय एक कार्यकर्ता मिकोल पाज ने कहा, ‘‘यह कदम सरकार को यह अहसास कराने के लिए है कि वे सांताक्रूज के बिना नहीं रह सकते।’’
विपक्षी नेता कैमाचो को दिसंबर में आंतकवाद के आरोपों में हिरासत में लिया गया था जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे।
कैमाचो की गिरफ्तारी उन विरोधों के बाद हुई थी, जिसके कारण 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति इवो मोरालेस को इस्तीफा देना पड़ा था। मोरालेस की पार्टी कैमाचो पर विरोध प्रदर्शनों को अंजाम देने का आरोप लगाती रही है।
नाकाबंदी का आह्वान करने वाली सांताक्रूज की ‘सिविक कमेटी’ के प्रमुख रोमुलो कैल्वो का कहना है कि कैमाचो की रिहाई होने तक विरोध जारी रहेगा।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)