मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कार में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
महाराष्ट्र में यहां मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।
ठाणे, 4 जुलाई : महाराष्ट्र में यहां मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शाहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के गश्ती दल ने रविवार शाम को शाहापुर इलाके में सड़क किनारे एक कार देखी, जिसमें एक व्यक्ति का शव था. व्यक्ति की आयु 35 से 40 साल के बीच थी और उसके सिर पर चोट लगी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि पीड़ित की किसी और जगह हत्या की गई तथा सबूत नष्ट करने के लिए शव को राजमार्ग पर छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें : पटना में डच कालीन जिला अभियंता कार्यालय भवन के एक बड़े हिस्से पर चला बुलडोजर
पुलिस ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.