देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर का शव हवाई मार्ग से लाया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धौलाधार पर्वतमाला से लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रेज का शव बरामद हो गया और उसे वायु मार्ग से धर्मशाला के करीब योल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शिमला/धर्मशाला, दो नवंबर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धौलाधार पर्वतमाला से लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रेज का शव बरामद हो गया और उसे वायु मार्ग से धर्मशाला के करीब योल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एंड्रेज ने 23 अक्टूबर को बीर से उड़ान भरी थी और वह धर्मशाला के समीप लापता हो गए थे। शव के मिलने के साथ ही दस दिन से जारी बचाव अभियान समाप्त हो गया।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, ''पैराग्लाइडर का शव मंगलवार को दिखा था लेकिन दुर्गम क्षेत्र और चट्टानों के कारण पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल के स्थानीय दल और मनाली में पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोही तथा अन्य पेशेवर कई प्रयासों के बाद भी उसे नहीं निकाल सके।''
उन्होंने कहा, ''सेना से मांगी गई दो विशेष इकाइयों और आठ सदस्यीय दल ने दुर्गम पहाड़ियों पर चार किलोमीटर की यात्रा की और शव को हवाई मार्ग से आज धर्मशाला के पास योल पहुंचाया। आठ सदस्यीय दल में सेना के पांच और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के तीन लोग शामिल थे।''
पुलिस ने बताया कि दूतावास और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पोलैंड के चार नागरिकों ने 23 अक्टूबर को बीर से उड़ान शुरू की थी और ये सभी धर्मशाला के पास लापता हो गए थे।
कांगड़ा जिले के बचाव दलों ने चार में से तीन नागरिकों का पता लगा लिया था और उन्हें 24 अक्टूबर को धर्मशाला के पास इंद्रुनाग इलाके से बचा लिया था। वहीं, लापता एंड्रेज के लिए खोज अभियान को तेज कर दिया गया था।
लापता पैराग्लाइडर की प्राथमिक सूचना उनकी बेटी से सोशल मीडिया पर प्राप्त हुई थी।
प्रशासन के अनुसार, प्रशिक्षित ग्लाइडर बीर-बिलिंग में उड़ान भर सकते हैं, प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और साहसिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। बीर-बिलिंग को भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी भी कहा जाता है और इसने वैश्विक ख्याति हासिल की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)