देश की खबरें | गुमला में कुल्हाड़ी से काटे गये दो भाइयों के शव बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के एक मकान से पुलिस ने शनिवार दो भाइयों के कुल्हाड़ी से कटे शव बरामद किए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुमला (झारखंड), 29 अगस्त गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के एक मकान से पुलिस ने शनिवार दो भाइयों के कुल्हाड़ी से कटे शव बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात कुछ लोगों के साथ इन लोगों ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद दोनों अपने घर में सोए हुए थे। आशंका है कि इसी बीच अपराधियों ने कुल्हाड़ी से वार की दोनों की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े | Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके परिवार के अन्य सदस्य पास के ही दूसरे मकान में रहते हैं। शुक्रवार दिन भर किसी को कोई शंका नहीं हुई। लेकिन

शुक्रवार की रात मृतकों की मां ने दिन भर खाना नहीं खाने के कारण घर खुलवा कर हालचाल लेना चाहा तो अंदर टांगी से कटे दोनों के शव पड़े हुए थे।

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

परिजनों ने घटना की सूचना आज पुलिस को दी जिसके आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अधीक्षक जनार्दनन ने दावा किया कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\