देश की खबरें | भाजपा की शक्ति उसका बूथ स्‍तर का कार्यकर्ता : जेपी नड्डा

लखनऊ, एक मार्च भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और मंदिर कॉरिडोर निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद बूथ अध्‍यक्षों की बैठक में कहा कि '' संगठन की शक्ति के आधार पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा की शक्ति उसका बूथ स्‍तर का कार्यकर्ता है जिसने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाया है।’’

भाजपा मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार नड्डा ने सोमवार को अपने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन कई महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया और पार्टी को मजबूती देने के लिए कई संगठनात्‍मक बैठकें भी की।

नड्डा ने वाराणसी महानगर के मध्‍यमेश्‍वर मंडल के बूथ अध्‍यक्ष राजेश यादव के घर पर अल्‍पाहार लिया और स्‍नेहपूर्ण आतिथ्‍य के लिए यादव परिवार का आभार जताया।

बाबा विश्‍वनाथ की पूजा अर्चना के बाद नड्डा ने वाराणसी महानगर के मध्‍यमेश्‍वर मंडल की एक बूथ समिति की बैठक की।

उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से बैठक में बूथ मजबूत करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों के घरों पर जाने और उनके सुख-दुख में शामिल होने तथा उनकी परेशानियों को हल करने में काम आने की नसीहत दी।

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने पत्रकारों से कहा कि ''अध्‍यात्‍म की उदगम स्‍थली काशी सदियों से दुनिया को अध्‍यात्‍म के मार्ग पर चलते हुए जन जन के कल्‍याण की राह दिखा रही है। हर बार की भांति इस बार भी मुझे बाबा काशी विश्‍वनाथ व काल भैरव के दर्शन करने का सौभाग्‍य मिला और इसके लिए मैं अभिभूत हूं।''

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर तेज गति से अग्रसर है और दुनिया में भारत का नाम प्रशस्‍त हो रहा है।

उन्‍होंने कहा कि यह सौभाग्‍य की बात है कि मोदी वाराणसी के जनप्रतिनिधि हैं।

सर्वप्रथम नड्डा ने काशी विश्‍वनाथ के दर्शन किये और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, राज्‍य सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी और भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

बूथ अध्‍यक्ष के घर अल्‍पाहार के बाद नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍मृति स्‍थल, पड़ाव पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्‍होंने दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍मृति स्‍थल का भ्रमण किया।

नड्डा ने काशी क्षेत्र के आईटी और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र व राज्‍य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

भाजपा अध्‍यक्ष ने काशी क्षेत्र के मंडल मंडल अध्‍यक्षों और मंडल प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित किया।

संगठनातमक बैठकों में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश प्रभारी व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)