देश की खबरें | भाजपा का एकमात्र एजेंडा मुझे गाली देना है: कमलनाथ

भोपाल, 26 जून कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एकमात्र एजेंडा उन्हें (कमलनाथ को) गाली देना है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

कमलनाथ ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘भाजपा के लोग मुझे कितनी भी गालियां दें, मुझे जनता का और प्यार मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा अपने कार्यकाल की बातें करे, अपनी उपलब्धियां बताएं। वह तो वे लोग (भाजपा नेता) करेंगे नहीं, एकमात्र एजेंडा बचा है कमलनाथ को गाली दो।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘ अच्छा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। वह स्वयं अपनी आंखों से देख लें कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का क्या हाल है। किस प्रकार से आज मध्य प्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)