बीजेपी की ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी, नड्डा, पात्रा और स्मृति ईरानी को जाना पड़ सकता है जेल: कांग्रेस
कांग्रेस ने कथित ‘टूलकिट’ मामले को लेकर बुधवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के ‘फर्जी प्रबंधकों’ की यह ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी तथा यह कोरोना महामारी के समय सरकार की ‘विफलता’ से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है.
नयी दिल्ली, 19 मई: कांग्रेस ने कथित ‘टूलकिट’ मामले को लेकर बुधवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के ‘फर्जी प्रबंधकों’ की यह ‘जालसाजी’ सफल नहीं होगी तथा यह कोरोना महामारी के समय सरकार की ‘विफलता’ से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है. विपक्षी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि ‘फर्जी टूलकिट तैयार करने की जालसाजी’ के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा प्रवक्ता संबित पात्रा को जेल जाना पड़ सकता है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जालसाजी और इसका उपयोग एजेंडा सेट करने के लिए किया गया है. हकीकत यह है कि इस मामले में संबित पात्रा को जेल जाना पड़ सकता है. जेपी नड्डा जी, बीएल संतोष जी और स्मृति ईरानी जी को भी जेल जाना पड़ सकता है. यह जालसाजी सफल नहीं होगी.’’
पात्रा पर कटाक्ष करते हुए सुरजेवाना ने कहा, ‘‘एक कहावत है ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.’ यह लोगों की सेवा करने का समय है. पात्रा जी, आप तो खुद के नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं, ऐसे में फर्जी कागज मत गढ़िए, लोगों की सेवा करिए.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘इस वक्त का मुद्दा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं की कमी है. मुद्दा यह भी होना चाहिए कि सरकार विफल रही है, मौत के आंकड़ों को छिपाया गया है.’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘सत्तापक्ष के लोग सिर्फ ध्यान भटकाना चाहते हैं. लेकिन भाजपा के फर्जी प्रबंधकों का फर्जी एजेंडा सफल नहीं होगा.’’
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | भाजपा का आरोप, कांग्रेस की सौम्या वर्मा ने तैयार किए ‘टूलकिट’
गौरतलब है कि कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘टूलकिट’’ तैयार करने और इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का कांग्रेस पर आरोप लगाने के एक दिन बाद भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने बुधवार को दावा किया कि इस कथित टूलकिट की रचनाकार कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा हैं जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से संबद्ध हैं. एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया था कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश की है.
कांग्रेस ने मंगलवार को ही भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)