भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज

कल्याण में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके प्रदर्शन मार्च निकालने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

भाजपा (Photo Credits : File Photo)

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 नवंबर : कल्याण में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके प्रदर्शन मार्च निकालने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह प्रदर्शन मार्च बृहस्पतिवार को दत्ता नगर से डोम्बीवली सब डिविजनल कार्यालय के बीच निकाला गया. इस सिलसिले में विधायक रवीन्द्र चव्हाण के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों की वापसी के बाद मौलाना अरशद मदनी की मांग, CAA भी हो निरस्त

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड सहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Share Now

\