देश की खबरें | भाजपा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीटें जीतेंगी : शहनवाज हुसैन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीटें जीतेंगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पहले ही ‘बोरिया-बिस्तर समेटना’ शुरू कर दिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पणजी, 11 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 सीटें जीतेंगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पहले ही ‘बोरिया-बिस्तर समेटना’ शुरू कर दिया है।

हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी को पहले तीन से आठ फीसद वोट मिलते थे और अब वह 2019 के आम चुनाव में 18 लोकसभा जीतकर आगे बढ़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार, हम विधानसभा चुनाव में 200 पार करेंगे। ममता बनर्जी सरकार ने हार भांपकर अपना बोरिया-बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला भी किया जा रहा है।’’

नये कृषि कानूनों पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के संबंध में हुसैन ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार टिप्पणियों का अध्ययन करेगी।

उन्होंने इसे अदालत के समक्ष विचाराधीन बताकर इससे आगे कुछ कहने से इनकार कर दिया।

उच्चतम न्यायालय ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से निपटने के तौर तरीके को लेकर सोमवार को केंद्र की खिंचाई की और कहा कि जिस तरह देानों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है, उससे वह ‘बेहद निराश’ है तथा वह इस गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई में एक समिति बनाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\