देश की खबरें | उपचुनाव में भाजपा सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी: अग्रवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी राज्य की उन सभी सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी जहां उपचुनाव हो रहे हैं।

जयपुर, सात नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पार्टी राज्य की उन सभी सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी जहां उपचुनाव हो रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने एक लेख के लिए क्षत्रिय समाज से माफी मांगनी चाहिए।

यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सातों सीट पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कह, “आज उपचुनाव में भाजपा के अलावा अन्य किसी भी राजनीतिक दल के लोग मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं। इन उपचुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। भाजपा ऐतिहासिक रूप से उपचुनावों में 7-0 से जीत दर्ज करेगी।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक लेख को लेकर उन्होंने कहा 'क्षत्रिय समाज का यह अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान।'

उन्होंने कहा, “मेरी राहुल गांधी को सलाह है कि वे पूरे देश के क्षत्रिय समाज से माफी मांगे। अन्यथा उन्हें आने वाले समय में बहुत प्रचंड विरोध झेलना पड़ेगा।”

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती हुई नाव है जिसकी पतवार संभालने वाला कोई नहीं है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार अग्रवाल ने यहां प्रदेश कार्यालय में चुनाव 'वार रूम' का निरीक्षण किया।

राज्य की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पृथ्‍वी नोमान

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\