देश की खबरें | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने जयपुर बम विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने को लेकर बुधवार को एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘आतंकवादियों का बरी होना कांग्रेस सरकार को भारी पड़ेगा।’’
जयपुर, पांच अप्रैल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने जयपुर बम विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने को लेकर बुधवार को एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘आतंकवादियों का बरी होना कांग्रेस सरकार को भारी पड़ेगा।’’
यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में जोशी ने कहा, '2008 में जयपुर में हुए बम धमाके बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कांग्रेस सरकार खुद को बचाने के लिए राजस्थान के बड़े-बड़े वकीलों को मोटी रकम देकर काम पर रखती है, लेकिन उसे जयपुर धमाके में मारे गए 71 लोगों की सरकार को कतई परवाह नहीं है।'
जोशी ने कहा कि 'कमजोर पैरवी के चलते ऐसे आतंकवादियों का छूटना कांग्रेस सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक विषय है।'
उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने वर्ष 2008 में जयपुर के विभिन्न इलाकों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए चार आरोपियों को हाल ही में बरी कर दिया। विशेष अदालत ने इन चार आरोपियों को 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी।
जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार हुए आठ बम धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गयी थी और 180 से अधिक घायल हुए थे।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए पैरवी को कमजोर करने की कोशिश की गई है।' उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू नववर्ष हो, रामनवमी का जुलूस हो या जय श्रीराम के नारे को रोकने वाली ऐसी जनविरोधी कांग्रेस सरकार कान खोलकर सुन लो, जब तक इस प्रकार की ओछी मानसिकता खत्म नहीं हो जाती तब तक भाजपा का कार्यकर्ता जनहित के लिए दृढ़ संकल्प होकर खड़ा मिलेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)