भाजपा ने अधिनायकवादी मॉडल का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर तंज किया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने रघुराम राजन से अधिनायकवादी मॉडल को लेकर शिकायत की । लेकिन वास्तव में जो लोग ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाए, उनके लिये ऐसा कोई भी मॉडल अधिनायकवादी ही होगा, जिसका बुनियादी तत्व ‘निर्णायकता एवं प्रतिबद्धता’ पर आधारित हो । ’’

जमात

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संवाद के दौरान ‘अधिनायकवादी मॉडल’ का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर तंज किया और कहा कि जिन लोगों ने ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाने का काम किया, वो ‘निर्णायक एवं प्रतिबद्धता’ का प्रदर्शन करने वाले को अधिनायकवादी ही बताएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने रघुराम राजन से अधिनायकवादी मॉडल को लेकर शिकायत की । लेकिन वास्तव में जो लोग ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाए, उनके लिये ऐसा कोई भी मॉडल अधिनायकवादी ही होगा, जिसका बुनियादी तत्व ‘निर्णायकता एवं प्रतिबद्धता’ पर आधारित हो । ’’

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता को शायद यह पता ही नहीं है कि महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ‘अंत्योदय’ (अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति की सेवा) का विचार ही भाजपा का आधार है ।

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप सपने देखते हैं, हम काम करते हैं।’’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संवाद के दौरान असमानता का उल्लेख किया था। राहुल से बातचीत करते हुए लॉकडाउन के बारे में रघुराम राजन ने कहा कि इसे (बंद) हमेशा के लिए जारी नहीं रखा जा सकता और अब आर्थिक गतिविधियों को सावधानीपूर्वक खोला जाना चाहिए ताकि लोग फिर से अपने काम-धंधे पर लौट सकें।

इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि इन दिनों एक नया मॉडल आया है, वह सत्तावादी या अधिनायकवादी मॉडल है, जो उदार मॉडल पर सवाल उठा रहा है।

इस पर राजन ने कहा, ‘‘ऐसी दुनिया जहां आप शक्तिहीन हैं वहां एक अधिनायकवादी मॉडल और मजबूत व्यक्तित्व कभी-कभी अपील करता है। खासतौर पर तब जब आपका उस व्यक्तित्व के साथ एक निजी लगाव हो जाता है।’’

उधर, भाजपा के एक अन्य नेता एवं विदेश मामलों के पार्टी प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘‘ आरआर का राहुल गांधी का साक्षात्कार, इतिहास में आरआर का सबसे तीव्र अवमूल्यन है । ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\