देश की खबरें | भाजपा नेताओं को पशु तस्करी से हुआ है सबसे ज्यादा फायदा : टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पशु तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
कोलकाता, 29 अगस्त तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पशु तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने रविवार को क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद तिरंगा थामने से इनकार करने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि या तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए या उनके पिता अमित शाह को देश के गृह मंत्री का पद छोड़ देना चाहिए।
बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘वे पशु तस्करी घोटाले के बारे में बात करते हैं। ये भाजपा नेता हैं जो इस घोटाले के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। गलत तरीके से प्राप्त धन भाजपा नेताओं को नयी दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया था।’’
बनर्जी ने दावा किया, ‘‘अमित शाह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से क्यों नहीं पूछते कि मवेशियों की तस्करी कैसे होती है? क्या पैसा सीधे दिल्ली जा रहा है? यह मवेशी घोटाला नहीं है, यह गृह मंत्रालय का घोटाला है। बीएसएफ गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। अगर बीएसएफ अपना काम ठीक से कर रहा है तो मवेशियों की तस्करी कैसे होती है? केंद्रीय गृह मंत्री इसका जवाब देने के लिए देश के प्रति जवाबदेह हैं।’’
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे ने जय शाह पर भी निशाना साधा, जो एक वीडियो क्लिप में भारत द्वारा पाकिस्तान को एक रोमांचक क्रिकेट मैच में हराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज लहराने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए दिखाई दिए।
डायमंड हार्बर से टीएमसी सांसद बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने कल देखा कि कैसे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद, गृह मंत्री के बेटे जय शाह ने राष्ट्रीय ध्वज को थामने से इनकार कर दिया...और ये भाजपा नेता ‘हर घर तिरंगा’ के वास्तुकार होने का दावा करते हैं।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से कहना चाहता हूं, अगर आप हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं, तो अपने बेटे से माफी मांगने के लिए कहें या अपने पद से इस्तीफा दे दें। जय शाह के अहंकार को रोकने की जरूरत है। ये भाजपा नेता हैं जो हमें राष्ट्रवाद पर प्रमाण पत्र देते हैं। हमें उनके प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है।’’
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ के दो जवानों द्वारा एक महिला से कथित बलात्कार का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह भाजपा के ‘नए भारत’ का प्रतिबिंब है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘यह भाजपा का ‘नया भारत’ है। बीएसएफ और सीआईएसएफ केंद्र सरकार के अधीन हैं। क्या इस वजह से बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा है।’’
बनर्जी ने कहा कि इस रैली के बाद टीएमसी के कुछ और नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारी 21 जुलाई की रैली के दो दिन बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। आज हमारी एक बड़ी रैली है, मुझे लगता है कि फिर से हम में से किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है या तलब किया जा सकता है।’’
भाजपा ने कहा कि बनर्जी के उसके नेताओं पर लगाए आरोप हास्यास्पद हैं। भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘उनके बयानों पर एक बच्चा भी हंसेगा। गृह मंत्री कैसे एक अपराध के लिए जवाबदेह हैं, जो पश्चिम बंगाल में टीएमसी के शासन में हो रहा है? ये आरोप निराधार हैं और टीएमसी में व्याप्त दहशत को दर्शाते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)