देश की खबरें | भाजपा नेता गुप्ता का दावा, सीवीसी ने दिल्ली जल बोर्ड में ‘भ्रष्टाचार’ की जांच के आदेश दिए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लिया है।
नयी दिल्ली, 19 सितंबर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लिया है।
गुप्ता ने यह भी दावा किया कि सीवीसी ने दिल्ली के मुख्य सतर्कता अधिकारी को मामले की ‘‘गहन जांच’’ करने का निर्देश दिया है।
गुप्ता ने इस महीने की शुरुआत में सीवीसी को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग की थी।
गुप्ता ने अपने पत्र में दावा किया था कि 2015 में जब आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आई थी, तब से बोर्ड को आवंटित 28,400 करोड़ रुपये का कोई हिसाब उपलब्ध नहीं है, क्योंकि एजेंसी ने बैलेंस शीट नहीं रखा।
आप ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में उसकी सरकार ‘‘पूरी तरह ईमानदार’’ है और देश में सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए समर्पित है।
उसने बयान में दावा किया है, "भाजपा आप के खिलाफ चाहे जितनी भी जांचें शुरू कर दे, लेकिन उसे लोगों से हमेशा एकमत जवाब मिलेगा कि आप सरकार पूरी तरह ईमानदार है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)