Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए गोवा में भाजपा ने ‘ऑपरेशन कीचड़’ चलाया: कांग्रेस
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर : कांग्रेस ने गोवा में अपने आठ विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से भाजपा हताश है और इस यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ‘ऑपरेशन कीचड़’ चलाया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भाजपा के इन ‘तुच्छ हथकंडों’ से कांग्रेस पार पा लेगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की जो सफलता दिखाई दे रही है उसके कारण गोवा में भाजपा का ‘ऑपरेशन कीचड़’ तेजी से चलाया गया. यात्रा को कमजोर दिखाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाने का प्रयास और दुष्प्रचार किया जा रहा है.’’रमेश ने कहा, ‘‘हम रुकने वाले नहीं है. हम भाजपा के इन तुच्छ हथकंडों से पार पाएंगे.’’ यह भी पढ़ें : Shocking Video: व्हीलचेयर पर सवार विकलांग शख्स को गाड़ी से कुचल कर फरार हुआ युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘फिर से साबित हो गया कि भाजपा सिर्फ़ तोड़ ही सकती है.’’ गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विधायक दल के पूर्व नेता माइकल लोबो और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.