तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने संबंधी निमंत्रण को अस्वीकार करने वालों के खिलाफ केरल के प्रभावशाली नायर समुदाय के संगठन के रुख से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘‘कांग्रेस-कम्युनिस्ट गठबंधन के लिए आंखें खोलने वाला’’ है।
नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के महासचिव जी. सुकुमारन नायर के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि संगठन के रुख से हिंदू समुदाय का आत्मविश्वास बढ़ता है । नायर ने कहा था कि राजनीतिक आधार पर अयोध्या में कार्यक्रम का बहिष्कार करना ‘‘भगवान के प्रति अनादर’’ है।
प्रभावशाली नायर संगठन द्वारा जारी बयान की एक प्रति साझा करते हुए सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘एक स्पष्ट रुख, हिंदू समुदाय के दिलों में विश्वास पैदा करता है।’’
उन्होंने कहा कि इससे हिंदू समुदाय की एकता को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी इस मामले पर एनएसएस के रुख की सराहना की। उन्होंने कहा कि नायर संगठन का रुख ‘‘कांग्रेस-कम्युनिस्ट गठबंधन के लिए आंखें खोलने वाला होना चाहिए जिसने अयोध्या में 22 जनवरी के समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर एक बार फिर बहुसंख्यकों के विश्वास का अनादर किया है’’।
‘फेसबुक’ पर किए गए पोस्ट में मुरलीधरन ने कहा कि ‘‘अयोध्या में भव्य मंदिर’’ सनातन भक्तों के लिए 500 साल के इंतजार का प्रतिफल है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)