देश की खबरें | कांग्रेस को कमजोर करने के लिए अनुच्छेद 370 का इस्तेमाल कर रही है भाजपा : अब्दुल्ला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद-370 को लेकर कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले का मकसद पार्टी को कमजोर करना और महाराष्ट्र तथा झारखंड के विधानसभा चुनाव जीतना है।
जम्मू, 16 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद-370 को लेकर कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले का मकसद पार्टी को कमजोर करना और महाराष्ट्र तथा झारखंड के विधानसभा चुनाव जीतना है।
हालांकि, अब्दुल्ला ने कहा कि वह कांग्रेस को कमजोर नहीं होने देंगे और उम्मीद जताई कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) की जीत होगी।
जम्मू में एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से मुखातिब अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने को लेकर कोई संदेह नहीं है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाल ही में पारित प्रस्ताव में अनुच्छेद-370 की बहाली का जिक्र न होने संबंधी कांग्रेस नेताओं के बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी खुद की वजहें हैं, क्योंकि उनकी पार्टी भाजपा के हमलों का सामना कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह “सिर्फ चुनाव जीतने के लिए उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, “वे (भाजपा) सोच रहे हैं कि वे कांग्रेस को कमजोर कर देंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमें उम्मीद है कि वे (‘इंडिया’ गठबंधन) चुनाव जीतेंगे।”
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने से जुड़े सवाल पर अब्दुल्ला ने गुस्से में जवाब दिया और पूछा, “राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव पर आप केंद्र से किस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं? इस (नेकां) सरकार को बने अभी कितना समय बीता है? क्या आप चाहते हैं कि राज्य का दर्जा आसमान से गिरे?”
उन्होंने कहा, “(जम्मू-कश्मीर का) राज्य का दर्जा बहाल होगा और मुझे इसमें कोई शक नहीं है। पहले कुछ लोग कहते थे कि (जम्मू-कश्मीर में) विधानसभा चुनाव नहीं होंगे, लेकिन चुनाव हुए। उन्होंने (भाजपा) दुष्प्रचार किया कि वे सरकार बनाएंगे, लेकिन क्या हुआ।”
शाह के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि मोदी प्रमुख विपक्षी नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, अब्दुल्ला ने चुटकी लेते हुए कहा, “वह भारत के मालिक हैं। उन्हें जो करना है, करने दें। वह राजा हैं।”
भाजपा के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने कहा, “इस नारे का क्या मतलब है? क्या हम एक नहीं हैं? क्या भारत एकजुट नहीं है?” उन्होंने कहा, “भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हम जब तक अपनी विविधता को मजबूत रखेंगे, भारत मजबूत रहेगा। हमें मजबूत भारत के लिए विविधता को मजबूत करना होगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)