अमित शाह के नेतृत्व के कारण भाजपा ओडिशा में नंबर दो की पार्टी है, शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमित शाह के नेतृत्व में ओडिशा की राजनीति में दूसरे स्थान पर आ गई है और पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) शासित राज्य में शीर्ष स्थान पर पहुंचने को लेकर आशान्वित है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Photo Credits FB)

भुवनेश्वर, 12 जुलाई : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमित शाह के नेतृत्व में ओडिशा की राजनीति में दूसरे स्थान पर आ गई है और पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) शासित राज्य में शीर्ष स्थान पर पहुंचने को लेकर आशान्वित है. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान ने यह पूरी बात केंद्रीय गृह मंत्री शाह पर एक किताब का विमोचन करते हुए कही.

राज्य में भाजपा के उत्थान में शाह के योगदान पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘उनके (शाह के) नेतृत्व की बदौलत ओडिशा में 12-13 प्रतिशत वोट हासिल करने वाली पार्टी भाजपा को अब 30 से 38 प्रतिशत के बीच वोट मिलते हैं.’’ प्रधान ने कहा कि जब शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ओडिशा के सभी 314 ब्लॉक में पार्टी की स्थिति की समीक्षा की थी. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार : शिंदे गुट के प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि आलोचक कहते थे कि भाजपा ओडिशा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकती क्योंकि यह ‘‘जय श्री राम पार्टी’’ है और लोग यहां ‘‘जय जगन्नाथ’’ का नारा लगाते हैं. उन्होंने कहा कि शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों में भगवान जगन्नाथ के प्रति गहरी आस्था है. प्रधान ने ‘‘अमित शाह ओ बीजेपी रा यात्रा’’ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा, ‘‘पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. जिस तरह हम दूसरे नंबर पर आए, उसी तरह हम शीर्ष स्थान पर आ जाएंगे.’’

Share Now

\