देश की खबरें | पंजाब के साथ 'भेदभाव' कर रही है भाजपा : आप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र की राजग सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
चंडीगढ़, 21 सितंबर पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र की राजग सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
यह आरोप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान से आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए कहने के बाद लगाया गया।
राज्य सरकार के साथ बढ़ते बकाये के कारण राज्य के निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत कार्डधारकों को नगद रहित उपचार प्रदान करना बंद कर दिया है।
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद मलविंदर सिंह कंग ने शनिवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल बकाया 376 करोड़ रुपये में से 220 करोड़ रुपये केंद्र सरकार पर हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पंजाब के हिस्से का 950 करोड़ रुपया रोक रही है।
कंग ने दावा किया कि इन निधियों के अलावा नरेन्द्र मोदी सरकार पंजाब के लिए ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) और मंडी विकास निधि (एमडीएफ) भी रोक रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर आरडीएफ का 6,800 करोड़ रुपये और एमडीएफ का 177 करोड़ रुपये बकाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)