देश की खबरें | भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, झूठ बोलकर राजस्‍थान को बदनाम कर रही है: डोटासरा

जयपुर, 13 जून कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह झूठ बोलकर राजस्‍थान को बदनाम कर रही है।

डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, '(भाजपा वाले) केवल और केवल झूठ बोलकर राजस्थान की छवि को बदनाम करने की चेष्टा करते हैं।'

डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता राज्‍य सरकार के अच्‍छे काम तथा जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को ध्‍यान बंटाकर 'येन केन प्रकारेणन, सत्ता पाने की कोशिश में लगे हैं जिसमें वे कभी कामयाब नहीं होंगे।'

उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा वालों को केवल दो ही चीजें याद हैं.. हिंदू-मुस्लिम और ऐसा करके वोट की फसल काटना चाहते है.. ये कामयाब नहीं होंगे..ये जिस तरह की नौटंकी कर रहे हैं न, उससे जनता नाराज है।'

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

डोटासरा ने कहा, 'भाजपा का आज का शो पूरी तरह से विफल था। इसमें इनकी खुद की फूट उजागर हुई है। ये (भाजपा वाले) एक दूसरे के इतने दूर जा चुके हैं कि एक होना नामुमकिन है।'

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के पास सरकार की नीतियों के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है।

उन्‍होंने कहा, ' राज्‍य की कांग्रेस सरकार ने पांच बजट पेश कर किये लेकिन कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई, (विपक्षी वाले) कोई कमी नहीं निकल सके। लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी नहीं है।'

डोटासरा ने कहा,' इन (भाजपा वालों) को भय सत्ता रहा है क‍ि (राज्‍य सरकार के खिलाफ) कोई मुद्दा नहीं है इनके पास। किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे थे पर अब मोदी का चेहरा भी फीका पड़ गया।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)