देश की खबरें | भाजपा ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास में मोदी सरकार के योगदान को लेकर अभियान की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में नरेंद्र मोदी सरकार के योगदान को दर्शाने के लिए दिल्ली में एक महीने का संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 24 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में नरेंद्र मोदी सरकार के योगदान को दर्शाने के लिए दिल्ली में एक महीने का संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आम नागरिकों तक पहुंच वाले (आउटरीच) इस कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की लागत से शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जन कल्याण सहित हर क्षेत्र में दिल्ली का विकास किया है।

सचदेवा ने भाजपा-नीत केंद्र सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब हम नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ से गुजरते हैं, तो हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास होता है।’’

मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में दिल्लीवासियों के लिए किये गये कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने से संबंधित अभियान 30 मई से शुरू होगा।

पार्टी नेताओं ने कहा कि रूपाणी और जयशंकर शहर की सात लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान की निगरानी करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में जितने काम दिल्ली के लिए किये हैं, उतने काम उन्होंने किसी अन्य केंद्र सरकार के कार्यकाल में नहीं देखे हैं।

बिधूड़ी ने दावा किया कि मौजूदा चालू वित्त वर्ष में ही मोदी सरकार ने दिल्ली और उसके आसपास राजमार्गों के विकास के लिए 60,000 करोड़ रुपये, अस्पतालों पर 8,000 करोड़ रुपये, दिल्ली पुलिस पर 10,355 करोड़ रुपये, दिल्ली विकास प्राधिकरण पर 7,643 करोड़ रुपये, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद पर 4,743 करोड़ रुपये, दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर 13,000 करोड़ रुपये और अन्य मदों पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं पर कुल अनुमानित लागत 1.5 लाख करोड़ रुपये है।

सचदेवा ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए 20 केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल की क्षमता का विस्तार किया, इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराईं, दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम शुरू किया और पिछले नौ साल में शहर में कई अन्य विकास कार्य किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\