पणजी, 10 फरवरी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अगर गोवा में इन दोनों दलों में से किसी को भी सरकार बनाने का मौका मिला तो यह राज्य के खजाने को 'लूटेंगे’, जिससे राज्य का कर्ज दोगुना होकर 50,000 करोड़ रुपये तक हो जायेगा ।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तटीय राज्य में 'भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार' सरकार प्रदान करेगी।
उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को मतदान होगा।
मयेम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा पर 24,000 करोड़ रुपये का कर्ज है जो कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के पिछले शासन के दौरान हुआ था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'यह सारा पैसा कहां गया । क्या इसका इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए किया गया था । वह सारा पैसा शासकों के स्विस बैंक खातों में डाला गया, जिन्होंने राज्य को लूटा।'
उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस या बीजेपी को अगले पांच साल गोवा पर शासन करने की अनुमति दी जाती है तो वे राज्य के खजाने को लूटना जारी रखेंगे और कर्ज का बोझ बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।’
राज्य में बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के लिए भाजपा, कांग्रेस और एमजीपी जैसी पार्टियां ही जिम्मेदार हैं ।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में श्रम घोटाला, कचरा घोटाला, वेंटिलेटर घोटाला और नौकरी घोटाला जैसे कई घोटालों में लिप्त रही, जिससे आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा, 'हमें व्यवस्था बदलनी होगी। आप ने गोवा में एक ईमानदार सरकार देने का वादा किया है। स्विस बैंक खातों में जो पैसा गया उसे वापस राज्य के खजाने में लाया जाना चाहिए और लोक कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।'
उन्होंने कहा कि आप गोवा की पहली भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी।
केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर आप के किसी भी विधायक या मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में अपने खाद्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उन्होंने एक राशन की दूकान से पैसा मांगा था और उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था।
अपनी पार्टी के चुनावी वादों को दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार लोगों को निर्बाध और मुफ्त बिजली की आपूर्ति करेगी। उनके मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 35 लाख परिवारों को इस तरह का लाभ मिल रहा है ।
उन्होंने कहा, 'केवल केजरीवाल ही यह जादू कर सकते हैं, कोई और पार्टी नहीं कर सकती।'
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)