देश की खबरें | बिकरू कांड : अपराधियों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कई बदमाश गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कानपुर के बिकरु कांड मामले में बुधवार को पुलिस ने फरीदाबाद में तीन लोगों समेत कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुिलस ने इसकी जानकारी दी है।

लखनऊ, आठ जुलाई कानपुर के बिकरु कांड मामले में बुधवार को पुलिस ने फरीदाबाद में तीन लोगों समेत कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुिलस ने इसकी जानकारी दी है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर विकास दुबे के साथी कार्तिकेय उर्फ प्रभात, अंकुर और उसके पिता श्रवण को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े | JAC 10th Result 2020 Delayed: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं मैट्रिक रिजल्ट जारी होने में देरी, ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com हुई डाउन.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से गत दो-तीन जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उनसे लूटी गई पिस्टल मिली है। इसके अलावा दो अन्य पिस्टल तथा 44 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों को रिमांड लेकर हमारी पुलिस आएगी।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार रात ₹50000 का एक अन्य नामजद अपराधी श्यामू बाजपेई भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले के एक अन्य अभियुक्त जहान यादव तथा उसके साथी संजीव दुबे को कानपुर नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: गलवान घाटी में जिस जगह हुई थी भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प,वहां से 2 किलोमीटर पीछे हटा ड्रैगन-रिपोर्ट.

कुमार ने बताया कि इसके अलावा मंगलवार रात गौतम बुद्ध नगर में एक्सप्रेस वे तथा बिसरख थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने कार्यवाही की है जहां कई बदमाश घायल और गिरफ्तार किए गए हैं। बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र में भी कई इनामी बदमाश घायल और गिरफ्तार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना में जो लोग भी शामिल हैं पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। हम लोग अपने साथियों की शहादत को व्यर्थ नहीं हो जाने देंगे। जो भी कार्रवाई होगी वह विधिक होगी और ऐसी होगी कि दोषियों को हमेशा पछतावा होगा।

कुमार ने बताया कि बिकरू कांड के दौरान पुलिस पर लूटे गए पांच में से तीन हथियारों को बरामद कर लिया गया है। बाकी एक एके-47 और एक इंसास राइफल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं

अपर पुलिस महानिदेशक ने बुधवार सुबह हमीरपुर में मारे गए बदमाश अमर दुबे का जिक्र करते हुए कहा कि 50000 रुपये के इनामी बदमाश अमर के पास से एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तथा कारतूस बरामद हुआ है।

हालांकि कुमार ने पिछली दो 3 जुलाई की मध्य रात्रि को विकरू गांव में हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के राजनीतिक संपर्कों के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया।

कुमार ने दावा किया कि पिछले 2 वर्षों के मुकाबले इस साल प्रदेश में अपराधों में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि गत एक जनवरी से 15 जून तक के आपराधिक आंकड़ों की तुलना वर्ष 2018 और 2019 की इसी अवधि के आंकड़ों से करें तो इस साल डकैती के मामलों में 35.74% की कमी आई है। लूट के मामलों में 44.17% की हत्या के मामलों में 7.91%, फिरौती और अपहरण के मामलों में 41% की कमी आई है।

कुमार ने कहा कि इसके अलावा दहेज हत्या के मामलों में 6.34% की कमी आई है, बलात्कार के मामलों में 25.41%, शीलभंग की घटनाओं में 14.72%, अपहरण के मामलों में 36.54%, पारिवारिक महिला उत्पीड़न के मामलों में 21.97% की कमी आई है।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर शासन की जो अपेक्षाएं हैं पुलिस ने उन पर पुलिस ने अपना काम बहुत ही निष्ठा इमानदारी से किया है।

सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\