देश की खबरें | गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई बाइक; मां-बेटे की मौत

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 18 अगस्त जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपनी मां को लेकर जा रहे एक युवक की बाइक पीछे से ट्रक से टकरा गयी। घटना में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक विकास (23) अपनी मां मुकेश (47) के साथ मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहा था रास्ते में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर उनके साथ हादसा हो गया।

मसूरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र चंद पंत ने बताया कि बाइक सवार युवक ट्रक को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)