देश की खबरें | बिहार : नीतीश कुमार ने ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की 8837.77 करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।
पटना, 22 नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की 8837.77 करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य में ग्रामीण सड़कों, पुलों या सेतुओं के रखरखाव को भी प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, "ग्रामीण संपर्क को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आरडब्ल्यूडी की 8837.77 करोड़ रुपये की लागत वाली 6,199 परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन और शिलान्यास किया।"
बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री ने आरडब्ल्यूडी की सभी सड़कों और पुलों का शिलान्यास किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परियोजनाओं को समय पर पूरा करें और यह सुनिश्चित करें कि कार्यों और सामग्रियों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।"
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि शुक्रवार को जिन सड़कों और पुलों का उद्घाटन किया गया, उनका नियमित निरीक्षण किया जाना चाहिए तथा उनके निरंतर रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास, एक अणे मार्ग पर आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में आरडब्ल्यूडी के मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, आरडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और राज्य सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
शुक्रवार को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें 763 सड़कें (कुल लंबाई 947 किलोमीटर) और चार पुल (कुल लंबाई 435 मीटर) के अलावा 983 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 1,113 करोड़ रुपये की लागत से 972 सड़कों (कुल लंबाई 1,904 किमी) की मरम्मत की गई है तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना के अंतर्गत 92 करोड़ रुपये की लागत से 33 सड़कों (कुल लंबाई 104 किमी) का उन्नयन (पुनर्निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ीकरण) किया गया है।
जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत 1,824 करोड़ रुपये की लागत से 1,472 सड़कें (कुल लंबाई 1,571 किमी) तथा पांच पुल (कुल लंबाई 304 मीटर) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 2,350 करोड़ रुपये की लागत से 2.306 सड़कों (कुल लंबाई 4,148 किमी) की मरम्मत की जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अंतर्गत 1,739 करोड़ रुपए की लागत से 442 सड़कों (कुल लम्बाई 1,701 किमी.) एवं एक पुल (कुल लम्बाई 27 मीटर) का उन्नयन (पुनर्निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ीकरण) का कार्य कराया जाना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)